26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Janmashtami 2018: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 200 कारीगर तैयार कर रहे बाल गोपाल के लिये ये स्पेशल लड्डू

जन्माष्टमी 2018 पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद जन्मस्थान से वितरित होंगे 50 कुंतल लड्डू, जानिये किस तरह हो रहे तैयार।

2 min read
Google source verification
Krishna Janmashtami 2018

Krishna Janmashtami 2018

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव Janmashtami 2018 की तैयारी शुरू हो गई है। कृष्ण जन्मभूमि स्थान पर दिन रात तैयारियां चल रही हैं। सबसे बड़ा उत्सव यहां मनाया जाता है, जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ती है। भगवान के भोग के लिए जन्मस्थान पर सवा सौ मन यानि 50 कुंतल लड्डू तैयार किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से जन्माष्टमी 2018 का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, यहां देखें दर्शन का समय और पूजन का शुभ मुहूर्त

कान्हा के लिय बनता है बेहद खास लड्डू
श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव गोपेश्वर जी बताते हैं कि आम दिनों में जो कान्हा जी को भोग लगता है, वो अलग होता है, लेकिन Janmashtami पर भोग के लिए विशेष प्रकार का लड्डू तैयार किया जाता है। भगवान को मेवे, कूटू, गोंद एवं मिंगी के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। खास बात ये होती है कि भगवान के लिए भोग तैयार करने में गाय के घी का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें - जन्माष्टमी 2018 मथुरा में कान्हा के जन्म से पूर्व बड़ा परिवर्तन, इस बार मोर्छलासन से आयेंगे बाल गोपाल

200 कारीगर तैयार कर रहे भगवान का भोग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव गोपेश्वर जी ने बताया कि Krishna Janmashtami के लिए सवा सौ मन यानि 50 कुंतल लड्डू तैयार किये जा रहे हैं। इसके लिए 200 करीगरों को लगाया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में ये कारीगर भगवान के लिए ये महाप्रसाद तैयार कर रहे हैं। भगवान के जन्म के साथ ही इस प्रसाद का वितरण किया जायेगा। वितरण के लिए जन्मभूमि के द्वारों पर व्यवस्था की गई है। दर्शन करके लौटने वाले श्रद्धालुओं को द्वारों पर ये प्रसाद दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2018: बाल गोपाल भेजेंगे शहीदों के परिवार को खास उपहार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - janmashtami 2018 पर आ रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो दर्शन नहीं कर पायेंगे