8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जज के स्टेनो की बेरहमी से हत्या, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह

थाना नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द में एक जज के स्टेनो की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification
Murder

Murder

मथुरा। थाना नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द में एक जज के स्टेनो की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या भी इतनी बेरहमी से कि जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। उसके नाखूनों को खींच लिया गया। लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्टेनो को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - तेज तर्रार आईपीएस पहुंचे जब पहुंचे यहां, यूपी पुलिस के इस थाने को देख कुछ ये थी प्रतिक्रिया, देखें तस्वीरें

तीन दिन पहले ही आया था...
थाना नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द का रहने वाला महेश जनपद सीतापुर में एक जज के स्टेनो थे। महेश तीन दिन पहले गांव आये थे। ये घटना आज सुबह छह बजे की है। महेश शौच के लिए जा रहे थे, उसी वक्त पड़ौसी ज्ञानेंद्र समेत दर्जनों व्यक्तियों ने महेश को पकड़ लिया और घर मे खींचकर नीम के पेड़ से रस्सी से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके हाथों को देख के साफ दिखाई दिया, कि नाखून तक खींच लिये गये।

ये भी पढ़ें - डीपी यादव ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, सेक्युलर मोर्चे के दिखेंगे साथ, ये नेता भी पहुंचे शिवपाल यादव के साथ....

गांव में तनावपूर्ण स्थिति
उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को गांव के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने महेश को गंभीर घायलवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश की मौत की सूचना से गांव में तनाव फैल गया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - शिवपाल यादव को लेकर ज्योतिषाचार्यों ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, अखिलेश, मायावती के साथ भाजपाइयों के उड़ जायेंगे होश....


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग