
Murder
मथुरा। थाना नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द में एक जज के स्टेनो की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या भी इतनी बेरहमी से कि जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। उसके नाखूनों को खींच लिया गया। लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्टेनो को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन दिन पहले ही आया था...
थाना नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द का रहने वाला महेश जनपद सीतापुर में एक जज के स्टेनो थे। महेश तीन दिन पहले गांव आये थे। ये घटना आज सुबह छह बजे की है। महेश शौच के लिए जा रहे थे, उसी वक्त पड़ौसी ज्ञानेंद्र समेत दर्जनों व्यक्तियों ने महेश को पकड़ लिया और घर मे खींचकर नीम के पेड़ से रस्सी से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके हाथों को देख के साफ दिखाई दिया, कि नाखून तक खींच लिये गये।
गांव में तनावपूर्ण स्थिति
उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को गांव के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने महेश को गंभीर घायलवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश की मौत की सूचना से गांव में तनाव फैल गया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
Published on:
18 Oct 2018 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
