26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashtami2019: यहां मुस्लिम कारीगरों के हाथ से बनी पोशाक पहनते हैं भगवान श्रीकृष्ण, है न अद्भुत बात

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

2 min read
Google source verification
krishna janmashtami 2019

krishna janmashtami 2019

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 24 अगस्त को अजन्मे के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में बात करें जन्मभूमि मथुरा की, तो वहां तो अभी से भक्तों का आगमन शुरू हो चुका है। भगवान कृष्ण की नगर में जाति और धर्म का हर बंधन टूट जाता है और इसका बड़ा उदाहरण है कि बाल गोपाल के लिए जो वस्त्र तैयार होते हैं, उन्हें मुस्लिम समाज के लोग बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शराब तस्करों की पंचायत में पुलिस की मुखबिरी करने वाले परिवार का हुक्का पानी बंद, पांच लाख का जुर्माना

बड़े स्तर पर होता है पोशाक काम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व ही बाल गोपाल के लिए पोशाक बनाने का काम शुरू हो जाता है। भगवान को जन्म के साथ नई पोशाक पहनाई जाती है। ऐसे में मथुरा और वृदांवन आने वाले श्रद्धालु यहां से बाल गोपाल के लिए पोशाक ले जाते हैं। यहां बड़े स्तर पर भगवान की पोशाक बनाने का काम होता है। हैरत की बात तो ये है कि हिन्दू से अधिक मुस्लिम कारीगरों द्वारा भगवान के पोशाक तैयार किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें - #DebateinCollege: आगरा में मेट्रो ट्रेन राहत या फिर आफत, जानिये क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

दुनियाभर में मशहूर यहां की पोशाक
वृन्दावन में रंग-बिरंगी बनी पोशाक देश में ही नहीं वरन विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है। कान्हा का जन्म दिन नजदीक है और उनकी पोशाकों को बनाने का काम भी चरम पर चल रहा है। पोशाकों को बनाने का काम जहां हिन्दू करते हैं वहीं 70 फीसद मुस्लिम कारीगर बेजोड़ कारीगरी करके इन पोशाकों को तैयार करते हैं। श्रद्धालु भी यहां की बेजोड़ कारीगरी के मुरीद बन गये हैं। इस बार ठाकुर जी मोतियों और स्टोन से बनी पचरंगी पोशाकों में अपनी अलग ही छटा बिखेरेंगे। पोशाक व्यापारी विपिन अग्रवाल का कहना है की इस बार नई-नई डिजाइनों की बड़ी सुन्दर-सुन्दर पोशाकें तैयार की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - BIG NEWS: 13 अगस्त से रात्रि में खुल रहा है ताजमहल, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

20 साल से मुहम्मद वकार बना रहे पोशाक
भगवान के श्रृंगार और पोशाकों की भी नई-नई वैरायटी बाजार में नजर आ रही हैं। आजकल तो डिजाइनर पोशाकों का ट्रेंड आ गया है। पोशाक बनाने बाले कारीगर मुहम्मद वकार ने बताया उनके यहां से देश विदेश में पोशाक जाती हैं। लोग ऑर्डर करके अपनी मनपसंद डिजाइन की पोशाक तैयार कराने आते हैं। पोशाक बनाने का काम को पिछले 20 साल से कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - #Bakrid दानसहाय का बकरा बना चर्चा का विषय, लाखों रुपये में खरीदार तैयार

100 रुपये से लेकर हजारों रूपये तक की पोशाक बाजार में
पोशाक विक्रेता आशीष ने बताया कि उनके यहां 100 रुपए से लेकर हजारों रुपये तक की पोशाक तैयार रहती हैं। जिन्हें लोग बड़ी आस्था के साथ बाल गोपाल के लिए खरीद कर ले जाते हैं।