
krishna janmashtami 2019
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 24 अगस्त को अजन्मे के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में बात करें जन्मभूमि मथुरा की, तो वहां तो अभी से भक्तों का आगमन शुरू हो चुका है। भगवान कृष्ण की नगर में जाति और धर्म का हर बंधन टूट जाता है और इसका बड़ा उदाहरण है कि बाल गोपाल के लिए जो वस्त्र तैयार होते हैं, उन्हें मुस्लिम समाज के लोग बना रहे हैं।
बड़े स्तर पर होता है पोशाक काम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व ही बाल गोपाल के लिए पोशाक बनाने का काम शुरू हो जाता है। भगवान को जन्म के साथ नई पोशाक पहनाई जाती है। ऐसे में मथुरा और वृदांवन आने वाले श्रद्धालु यहां से बाल गोपाल के लिए पोशाक ले जाते हैं। यहां बड़े स्तर पर भगवान की पोशाक बनाने का काम होता है। हैरत की बात तो ये है कि हिन्दू से अधिक मुस्लिम कारीगरों द्वारा भगवान के पोशाक तैयार किए जाते हैं।
दुनियाभर में मशहूर यहां की पोशाक
वृन्दावन में रंग-बिरंगी बनी पोशाक देश में ही नहीं वरन विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है। कान्हा का जन्म दिन नजदीक है और उनकी पोशाकों को बनाने का काम भी चरम पर चल रहा है। पोशाकों को बनाने का काम जहां हिन्दू करते हैं वहीं 70 फीसद मुस्लिम कारीगर बेजोड़ कारीगरी करके इन पोशाकों को तैयार करते हैं। श्रद्धालु भी यहां की बेजोड़ कारीगरी के मुरीद बन गये हैं। इस बार ठाकुर जी मोतियों और स्टोन से बनी पचरंगी पोशाकों में अपनी अलग ही छटा बिखेरेंगे। पोशाक व्यापारी विपिन अग्रवाल का कहना है की इस बार नई-नई डिजाइनों की बड़ी सुन्दर-सुन्दर पोशाकें तैयार की जा रही हैं।
20 साल से मुहम्मद वकार बना रहे पोशाक
भगवान के श्रृंगार और पोशाकों की भी नई-नई वैरायटी बाजार में नजर आ रही हैं। आजकल तो डिजाइनर पोशाकों का ट्रेंड आ गया है। पोशाक बनाने बाले कारीगर मुहम्मद वकार ने बताया उनके यहां से देश विदेश में पोशाक जाती हैं। लोग ऑर्डर करके अपनी मनपसंद डिजाइन की पोशाक तैयार कराने आते हैं। पोशाक बनाने का काम को पिछले 20 साल से कर रहे हैं।
100 रुपये से लेकर हजारों रूपये तक की पोशाक बाजार में
पोशाक विक्रेता आशीष ने बताया कि उनके यहां 100 रुपए से लेकर हजारों रुपये तक की पोशाक तैयार रहती हैं। जिन्हें लोग बड़ी आस्था के साथ बाल गोपाल के लिए खरीद कर ले जाते हैं।
Updated on:
16 Aug 2019 07:16 am
Published on:
11 Aug 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
