मथुरा

Mathura News: लड्डू होली के दौरान बरसाना के लाडली मंदिर में भगदड़, 10 घायल, 2 की हालत गंभीर

Mathura News: मथुरा के लाडली जी मंदिर में काफी भीड़ होने से दोपहर भगदड़ मच गई। इससे करीब 10 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 की हालत नाजुक है।

2 min read
Mar 17, 2024
Mathura News

Mathura News: मथुरा के बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में रविवार को राजभोग के दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। इससे करीब एक दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए। आनन- फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि, कुछ लोगों को मौके पर ही उपचार दिया गया। पुलिस के मुताबिक वहां पर अब हालात नियंत्रण में है।

मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों घायल हैं और 2 की हालत काफी गंभीर है। दरअसल, रविवार को बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन किया गया था। वैसे प्रतिदिन भीड़ होती है लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से मंदिर में काफी भीड़ जमा थी। करीब सवा बजे लाड़ली जी मंदिर में राजभोग के दर्शन के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिससे करीब एक दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए। सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, भीड़ पर नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।


शानिवार को बांकेबिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। विद्यापीठ चौराहे से लेकर मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। वीकेंड होने पर सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने धक्का-मुक्की के बीच किसी तरह भगवान के दर्शन किए। इस दौरान महिलाएं और बच्चे चीख भी पड़े। इस दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए होने वाली व्यवस्थाएं बेहतर नहीं दिखी।

Updated on:
17 Mar 2024 07:28 pm
Published on:
17 Mar 2024 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर