
Radha Ashtami 2024
Radha Ashtami 2024: मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी खूब धूमधाम से मनाई जाती है। इससे पहले ही बरसाना में दो हादसे हो गये। रंगीली गली में राधा रानी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की सीढ़ियों पर जहां एक मकान भरभरा कर गिर गया, वहीं दूसरी ओर बरसाना-ऊंचा गांव मार्ग पर बंगाली शैली से बने गेट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। दोनों हादसों के समय कोई श्रद्धालु घायल नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी बरसाना अरविंद निर्वाल ने बताया कि रंगीली गली में मंदिर की सीढ़ियों में स्वर्गीय नंदकिशोर गोस्वामी के मकान में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से मकान में पानी भर गया था। इसकी वजह से पुराना जर्जर मकान गिर गया। वहीं, ऊंचा गांव रोड पर बने स्वागत द्वार में अचानक आग लग गई, मंदिर मार्ग में बने सभी मकान स्वामियों को नोटिस दे दिये गए हैं।
दरअसल, कस्बा बरसाना के रंगीली गली में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे करीब राधा रानी के श्रृंगार दर्शन को स्थानीय लोग और श्रद्धालु गये हुए थे। बताते हैं कि तभी पीछे से अचानक रंगीली गली से राधारानी मंदिर को जाने वाली सीढ़ियों पर एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा गली से मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों से आवागमन बंद कर दिया है।
Published on:
10 Sept 2024 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
