
hema malini
मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी के बयान से भाजपाई सकते में आ गये हैं। सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउण्ड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में मंच से हेमा मालिनी ने साफ कर दिया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि परिजन उन्हें यह चुनाव नहीं लड़ने की भी कह रहे थे, लेकिन ब्रजवासियों के अपनत्व की वजह से वह दोबारा चुनाव लड़ रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मथुरा से भाजपा प्रत्याशी मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक बयान देकर सबको हैरान कर दिया है।
पानी की समस्या मथुरा में ही नहीं पूरे विश्व में
उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। हेमा मालिनी का यह बयान मथुरा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आया। हेमा मालिनी ने राधे राधे से अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कराये गये विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगे। जनपद की खारे पानी की समस्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या मथुरा में ही नहीं पूरे विश्व में है। उन्होंने लोगों से पानी की समस्या के समाधान का भी वादा किया। हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। इस बार भी भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए
सोमवार को हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में पूजा की। नामांकन करने से पहले हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा संसदीय क्षेत्र में बहुत काम कर चुकी हैं। इसके बाद युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए। यह उनका अंतिम चुनाव होगा। हेमा मालिनी के इस बयान से उनके समर्थक हैरान हैं।
Updated on:
26 Mar 2019 12:32 pm
Published on:
26 Mar 2019 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
