26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान्हा की नगरी में बोले आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं

— वृंदावन में चल रहे वैष्णव कुंभ में पहुंचकर किया यमुना का पूजन।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Mar 20, 2021

manindra singh bitta

आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा शनिवार को वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने कुंभ वैष्णव बैठक में पहुंचकर यमुना जी का विधिवत पूजन किया। उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए बिट्टा ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भी किसान आंदोलन के साथ हैं, लेकिन इस देश में किसानों से भी पहले राष्ट्र का तिरंगा है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले पर हुए तिरंगे झंडे के अपमान पर इन किसान नेताओं को माफी मांगनी होगी, लाल किले पर नाक रगड़ कर कहना होगा कि हां उनसे गलती हुई। साथ ही कहा कि जो किसान इंडिया गेट पर फसल उगाने को बात कह रहे हैं वो ध्यान में रखे कि इंडिया गेट शहीदों की यादगार निशानी है।
यह भी पढ़ें—

वृंदावन की गलियों में घूमे अखिलेश यादव, पिया कुल्लड़ वाला दूध

दरअसल शनिवार को मनिंदर सिंह बिट्टा कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में शामिल होने वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने विधिविधान से यमुना जी का अभिषेक करने के साथ ही मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया। ययमुना पूजन के बाद मीडिया से मुखातिब हुई श्री बिट्टा ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने कुम्भ को भव्य बनाया है वो धन्यवाद के पात्र हैं और मैं जहां भी कुम्भ होता है वहां जाता हूँ। उन्होंने कहा कि यहां आकर भी मन को बड़ी शांति मिली है वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं आज कौन किसानों के साथ नहीं है, हम भी किसानों के साथ हैं लेकिन उस देश में किसानों से भी पहले राष्ट्र का तिरंगा झंडा है और 26 जनवरी को लाल किले पर जिस तरह से तिरंगे का अपमान हुआ वह असहनीय है। उन्होंने चाहे कोई टिकैत हो या कोई और हो उसे लाल किले पर नाक रगड़ कर मांफी मांगनी होगी और कहना होगा कि हां गलती हुई है। किसानों द्वारा इंडिया गेट पर फसल उगाने को लेकर दिए बयान पर भी बिट्टा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा कहने वाले ध्यान में रखे कि इंडिया गेट शहीदों की यादगार है वहां जाकर शहीदों की विधवाएं और उनके बच्चे सल्यूट करते हैं।

By - निर्मल राजपूत