
मथुरा के वृंदावन के बंदर आज कल लोगों के लिए आक्रामक होते जा रहे हैं। आए दिन खबर आती रहती है कि बंदरों ने किसी न किसी व्यक्ति पर हमला बोल दिया। वृंदावन के बंदरों में अचानक इतनी चिड़चिड़ाहट क्यों फैल रही है, इसको लेकर एक जांच रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में सामने आई वजह को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
TB से ग्रसित हैं वृंदावन के बंदर
बंदरों के फेफड़ों में मिला टीबी की बीमारी का संक्रमण IVRI बरेली के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की। रिसर्च में ये पाया गया है बंदरों में TB की बीमारी पनप रही है। इसका कारण TB से ग्रसित लोगों के खाकर फेंके गए फल और भोजन है। IVRI बरेली की जांच रिपोर्ट में इनके फेफड़ों में संक्रमण मिला है।
यह भी पढ़ें: राजा भैया की पत्नी और भाई में तू-तू मैं-मैं, अक्षय प्रताप बोले- हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए
खाना ना मिलने पर खूंखार हो रहे बंदर
इसके साथ ही, बंदरों को पर्याप्त मात्रा में भोजन ना मिलने की वजह से उनके व्यवहार में खूंखारता पाई गई है। करीब पांच महीने पहले नगर निगम ने इन बंदरों को पकड़कर वन क्षेत्रों में छोड़ने का प्लान तैयार किया था। वन विभाग से इस संबंध में बातचीत हुई तो विभाग ने बंदरों के हेल्थ चेक-अप की सलाह दी। वह भी इसलिए कि अगर आबादी क्षेत्र में रहने के दौरान इन्हें कोई बीमारी लगी हो तो वह दूसरे जानवरों में ना फैल सके।
Published on:
12 Sept 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
