
मथुरा ट्रेन हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
Mathura Train Accident: मथुरा जंक्शन पर मंगलवार रात शकूरबस्ती ईएमयू ट्रेन के प्लेटफार्म-2 पर चढ़ जाने की घटना की जांच में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद लोको पायलट सहित 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। अब ट्रेन हादसे का इंजन के अंदर का CCTV सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि लोको पायलट सीट से उठता है। फिर लाइटिंग स्टाफ का एक कर्मचारी वीडियो कॉल पर बात करते हुए EMU के इंजन वाले केबिन में दाखिल होता है। उसके पीठ पर बैग था। बात करते-करते बैग को इंजन में थ्रोटल पर रख देता है।
एक्सीलेटर का काम करता है थ्रोटल
थ्रोटल पर बैग रखते ही ट्रेन चलने लगती है। प्लेटफॉर्म नंबर-2 को तोड़ते हुए 30 मीटर ऊपर चढ़ जाती है। फिर बिजली के पोल से टकराकर रुकती है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच जाती है। थ्रोटल इंजन में एक्सीलेटर का काम करता है। इसी से रफ्तार को घटाते-बढ़ाते हैं।
सिर्फ यही नहीं, ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में बैग रखने वाले लाइटिंग स्टाफ सचिन के हल्के नशे में होने की पुष्टि हुई है। उसके खून की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि नशा किस स्तर और कितना था।
इन्हें किया निलंबित
डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल ने हादसे के लिए प्रारंभिक तौर पर जिम्मेदार मानते हुए लोको पायलेट गोविंद हरि शर्मा, सहायक सचिन, टेक्नीशियन तृतीय कुलजीत, टेक्नीशियन प्रथम ब्रजेश और हरभजन कुमार को निलंबित कर दिया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल ईएमयू के इंजन को प्लेटफार्म से उतारकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।
क्या होता है थ्रोटल
जांच में थ्रोटल दबना इस घटना का प्रारंभिक कारण माना जा रहा है। रेलवे इंजीनियरों के अनुसार थ्रोटल इंजन में एक्सीलेटर का काम करता है। यही ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने और घटाने का उपकरण भी है।
Updated on:
28 Sept 2023 11:48 am
Published on:
28 Sept 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
