13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में आतंकियों को दोजख पहुंचाने वाले मिराज 2000 से यूपी के इस गांव का रोमांचकारी रिश्ता, जानिए क्या हुआ था

देश में पहली बार किसी सड़क का हुआ था रनवे की तरह उपयोग

2 min read
Google source verification
mirage 2000

mirage 2000

मथुरा। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने वाला मिराज 2000 चर्चा में है। देश भर में इसकी खूबियों बताई जा रही है। इसी मिराज 2000 को मथुरा के गांव कारब के ग्रामीण गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर मिराज 2000 को उतरते और उड़ते देख चुके हैं। देश में यह घटना इससे पहले कभी नहीं हुई थी। एयर स्ट्राइक और मिराज की चर्चा से ग्रामीण रोमांचित हैं।

2015 की घटना
भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। इस बीच मथुरा में एक गांव ऐसा भी है जिनके जेहन में मिराज 2000 बारबार उभर रहा है। यह है मथुरा की महावन तहसील का गांव कारब। 21 मई, 2015 की सुबह ग्रामीण मिराज 2000 के देश में पहली बार किसी सड़क पर उतरने की ऐतिहासिक घटना के साक्षी बने थे। ग्रामीणों ने मिराज गरजते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को छूकर फिर उड़ जाते हुए देखा। कुछ ही देर में यह एक्सरसाइज दो बार की गई। ग्रामीण इस घटना को लगभग भूल चुके थे लेकिन जैसे ही अखबारों में मिराज के कारनामे पढ़े और तस्वीरें देखीं, ग्रामीणों की आंखें के सामने वह पल एक बार फिर जीवंत हो गया। लोग देखकर दंग रह गए थे। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर खेतों से लोगों ने देखा था। दो हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मिराज ने उड़ान भरकर बेहद कम ऊंचाई से चक्कर लगाए थे।

ग्रामीण की जुबानी
ग्रामीण देवी सिंह ने बताया कि आचानक तेज आवाज करता हुआ विमान तेजी से नीचे आने लगा। विमान पहले करीब 100 मीटर ऊपर उड़ा और सड़क को छूता हुआ निकल गया। उन्होंने बताया कि बाद में हमें यह पता चला कि भारत में इससे पहले किसी हाईवे पर किसी फाइटर प्लेन को लैण्ड नहीं कराया गया था। यह घटना सुबह करीब 6.45 मिनट पर हुई। इससे करीब 45 मिनट पहले एक हेलीकाप्टर आसमान में मंड़राया था।


मंदिरों की नगरी में अलर्ट
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों, आईजी और एडीजी को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी चौकसी बरतें। महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों और पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रमुख प्रतिष्ठानों, प्रतिष्ठित स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। यह निर्देश खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के बाद दिए गए हैं।