
Mudiya Mela 2024: मथुरा में बड़े स्तर पर लगने वाले मुड़िया मेले में हर साल भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। प्रशासन ने इसके मद्देनजर सुरक्षा के लिए इंतजाम लगभग पूरी कर ली है।
हर साल की तरह मथुरा में गोवर्धन का पूर्णिया का मेला इस साल भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस साल पूर्णिया मेला 17 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगा। गोवर्धन के प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा के मेले में कई देशाें से पहुंचते है। इस साल भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है।
मुड़िया पूर्णिया मेले में आने वाले श्रद्धालु गिरिराज पर्वत की 12 किलोमीटर लंबी परिक्रमा करते है। परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में दर्शन करते है। इस परिक्रमा मे 1.2 किलोमीटर का क्षेत्र राजस्थान का भी आता है। आखिरी दिन मुड़िया संतों की ओर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
मुड़िया मेला 22 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। सुरक्षा दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 21 जोन और 62 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके साथ ही 105 बैरियर, 70 पार्किंग स्थल, 31 वाच टावर, 5 स्थाई पुलिस चौकी, 37 अस्थाई पुलिस चौकी, 52 मोबाइल, 6 खोया पाया केंद्र और 12 फायर टेंडर की भी टीम स्थापित की जाएगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए 24 घंटे पुलिस के जवान मेले में तैनात रहेंगे। गोर्वधन में 24 एम्बुलेंस और चार बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है। मेले मं 3700 अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी के साथ तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी एसडीआरएफ/फ्लड टीम की भी तैनाती की गई है।
Published on:
16 Jul 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
