
शिक्षकों के विरोध के बीच योगी सरकार ने बदला फैसला, डिजिटल अटेंडेंस स्थगित
Digital Attendance Postponed: उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों का भारी विरोध हो रहा है। इस बीच योगी सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है। अगले दो महीनों के लिए यह व्यवस्था स्थगित कर दी गई है। मामले में शिक्षकों की समस्या के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस की दिक्कतों को खत्म करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। ये जानकारी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम ने दी।
दरअसल, मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक संगठनों की बातचीत हुई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शासन ने फिलहाल डिजिटल अटेंडेंस रद कर दी है। अभी अधिकारिक रूप से आदेश जारी नहीं किया है। दूसरी ओर, शिक्षकों की समस्या के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें शिक्षाविद, शिक्षक नेता और अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा भी शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों की नाराजगी दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इसके समाधान के आदेश दिए थे। सीएम ने सोमवार को सभी डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को शिक्षकों और शिक्षक प्रतिनिधियों से बातचीत के निर्देश दिए थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आदेश में कहा था "विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से चलता रहे। अधिकारी शिक्षक और संगठनों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें।" हालांकि इससे पहले भी सीएम योगी ने विभागीय अधिकारियों को शिक्षकों से बातचीत कर समाधान निकालने के निर्देश दिए थे। दूसरी ओर, परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस लगाने का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे थे। इसे लेकर शिक्षक पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत शिक्षकों ने सोमवार को हर जिले में प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा था।
Updated on:
16 Jul 2024 03:07 pm
Published on:
16 Jul 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
