मथुरा

बेटे ने की ऐसी शर्मनाक करतूत कि बूढ़े मां-बाप का जीना हुआ दुश्वार, दुखी होकर इस उम्र में खाना पड़ा जहर, पढ़िए पूरी खबर!

थाना हाइवे स्थित गांव अडूकी का मामला। शादीशुदा बेटा प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। शर्मसार होकर बेटे के मां बाप ने विषाक्त पदार्थ खा लिया।

less than 1 minute read
Feb 06, 2019
old couple

मथुरा। जिले के थाना हाइवे स्थित गांव अडूकी में एक बेटे की करतूत ने बूढ़े मां-बाप को इतना शर्मसार कर दिया कि दुखी होकर उन्हें इस उम्र में जहर खाना पड़ा। फिलहाल दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये है पूरा मामला
गांव अडूकी निवासी एक युवक इन्द्रजीत गांव की एक युवती को भगाकर ले गया। इन्द्रजीत पहले से शादीशुदा है और एक बेटे और बेटी का बाप है। उसकी इस हरकत ने पूरे गांव में परिवार की बदनामी करा दी। युवती के परिजन व गांव वाले युवक के बूढ़े मां-बाप पर दबाव बनाने लगे। युवती के परिजनों ने युवक के माता पिता को धमकाते हुए कहा कि यदि उनकी बेटी नहीं मिली तो परिणाम गंभीर होंगे। इससे परेशान बूढ़े मां बाप ने दोनों की बहुत तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। मानसिक तनाव से परेशान होकर युवक के 52 वर्षीय पिता विजेन्द्र और 46 वर्षीय मां कुसुम देवी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। दम्पति की हालत बिगड़ने पर मोहल्ले के लोग उन्हें निजी अस्पताल लेकर भागे जहां फिलहाल दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है।

Updated on:
06 Feb 2019 05:44 pm
Published on:
06 Feb 2019 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर