18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय तृतीया पर बांके बिहारी मंदिर में ‘चरण दर्शन’ को उमड़ेगी भक्तों की भीड़, जानिए क्या है प्रशासन के इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को विशेष "चरण दर्शन" होंगे। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

2 min read
Google source verification
banke bihari news mathura

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बांके बिहारी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मोहन बाग में अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

अक्षय तृतीया के दिन मिलता है खास मौका

उल्लेखनीय है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में साल में केवल एक बार अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर जी के चरण दर्शन का विशेष अवसर मिलता है। इस बार यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में नहीं है अब एक भी पाकिस्तानी, आखिरी युवक बुधवार को हो जाएगा रवाना, डीजीपी की सख्त मॉनीटरिंग

तैयारियों पर क्या बोले डीएम चंद्र प्रकाश सिंह

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा मंदिर क्षेत्र और आसपास की गलियों में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए शहर के बाहरी इलाकों में पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया गया है, जहां शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एसएसपी श्लोक कुमार

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शहर को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी बाहरी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश न देकर, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। यमुना किनारे और मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों और मंदिर प्रबंधन से व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

मंदिर के सहायक प्रबंधक उमेश सारस्वत ने भी एक एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं से दर्शन के दौरान नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।