15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

पुलिस-बदमाश मुठभेड़, सिपाही और एक बदमाश घायल

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके भागे हुए साथियों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।

Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jan 28, 2018

मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक सिपाही के भी घायल है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके भागे हुए साथियों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।

पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग

मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र के हथिया चौराहे पर पुलिस और बदमाशों के बीच eJO9 मुठभेड़ हो गयी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश हथिया मोड़ पर खड़े हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर बरसाना पुलिस जब हथिया चौराहे पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक सिपाही के भी गोली लग गयी।

दो दर्जन से ज्यादा मुदमे दर्ज

घायल बदमाश की पहचान हथिया निवासी अनवर के रूप में हुई। अनवर के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तरी पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और भागे हुए बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी।