23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने जब कहा ‘यहां आये भये सभी बृजवासिन कौ मेरी राधे-राधे’ तो लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से बृज भाषा में बात की।

2 min read
Google source verification
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने जब कहा ‘यहां आये भये सभी बृजवासिन कौ मेरी राधे-राधे’ तो लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने जब कहा ‘यहां आये भये सभी बृजवासिन कौ मेरी राधे-राधे’ तो लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

मथुरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मथुरा के लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने लोगों से बृज भाषा में बात की। शुरूआत राधे-राधे से की। मथुरा के लोगों से जब कोई राधे-राधे कहता है तो वह प्रफुल्लित हो जाते हैं। प्रधानमंत्री ने दो बार राधे-राधे कहा। उन्होंने कहा- ‘भगवान श्रीकृष्ण और उनकी आह्लादिनी शक्ति श्री राधाजी के जन्म की साक्षी पावन बृज भूमि और पवित्र माटी को प्रणाम करत भये, यहां आये भये सभी बृजवासिन कौ मेरी राधे-राधे। ‘यह सुनकर लोगों ने तालियां बाजकर अपनी खुशी का इजहार किया। बृज की भूमि को शीश झुकाया। जनादेश के लिए आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि 100 दिन में अभूतपूर्व काम करके दिखाया है। विश्वास है कि देश के विकास के लिए आपका समर्थन और सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।

ब्रज भूमि के लिये ये बोली पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रज भूमि ने हमेशा से ही पूरे देश और विश्व को और मानवता को व जीवन को प्रेरित किया है। पूरा विश्व पर्यावऱण संरक्षण और पेड़ पौधों को बचाने के लिए रोल मॉडस ढूंढ रहा है। भारत के पास श्री कृष्ण जैसा प्रेरक हमेशा से ही रहा है। पर्यावऱण प्रेम के बिना जिनकी कल्पना अधूरी है। कालिंदी, जिसे हम यमुना कहकर पुकारते हैं। वैजयंती माला, बांस की बांसुरी, कदम्प की छांव, घास चरती धेनु के बिना क्या श्रीकृष्ण की तस्वीर पूरी हो सकती है? क्या दूध, दही माखन के बिना बाल-गोपाल की कल्पना कोई कर सकता है क्या? प्रकृति, पर्यावरण और पशुधन के बिना खुद हमारे आराध्य अधूरे नजर आते हैं, उतना ही अधूरापन हमें भारत में भी नजर आएगा। पर्यावरण और पशुधन हमेशा से भारत के आर्थ चिन्तन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। संतुलन बनाकर ही हम सशक्त और नए भारत के निर्माण की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इसी चिंतन को आगे बढ़ाते हुए आज अनेक बड़े संकल्प हमने यहां लिए हैं। देश के कोटि-कोटि पशुओं, पर्यावरण और पर्यटन के लए बृज भूमि से बेहतर हिन्दुस्तान में कोई स्थान नहीं हो सकता है।