11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कुख्यात अपराधी को लेकर जा रही पुलिस वैन ट्रक में घुसी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाहियों के साथ साथ अपराधी को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jul 02, 2019

UP Police

कुख्यात अपराधी को लेकर जा रही पुलिस वैन ट्रक में घुसी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

मथुरा। दर्जनों हत्याओं में शामिल एक कुख्यात अपराधी को लेकर जा रही पुलिस वैन अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद पुलिस वैन पलट गई जिसमें सवार पुलिसकर्मियों सहित कुख्यात अपराधी भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाहियों के साथ साथ अपराधी को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

ये है मामला

बता दें कि महाराजगंज जेल से कुख्यात अपराधी और दर्जनों हत्याओं में शामिल अमित गुर्जर को पुलिस वैन से नोएडा लेकर जाया जा रहा था। पुलिस वैन जैसे ही मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन संख्या 75 पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद पुलिस वैन अनियंत्रित होकर पलट गई और वैन में सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और पुलिस को लगी आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और हादसे में कुख्यात अपराधी अमित गुर्जर सहित कई पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इन सभी का इलाज चल रहा है।

ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक

पुलिस वैन में सवार घायल कॉन्स्टेबल से जब बात की तो कॉन्स्टेबल ने बताया कि हम लोग गौतम बुद्ध नगर जा रहे थे और आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक ले ली जिसके कारण वैन ट्रक में जा घुसी। 5 लोग घायल हो गए हैं और कैदी को लेकर हम लोग जा रहे थे जो कि हत्याओं का आरोपी है।