8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रेमानंद महाराज आधी रोटी खाते हैंं और सोते भी नहीं फिर भी नहीं होती थकान, जानें कहां से मिलती है एनर्जी

प्रेमानंद महाराज दूध तो छोड़िए पानी तक बहुत काम मात्रा में पीते हैं। उनकी उम्र मात्र 60 साल है और उनकी दोनों किडनियां खराब हैं, लेकिन उनकी दिनचैर्या में कोई बदलाव नहीं आया।

less than 1 minute read
Google source verification
premanand_maharaj_ji.jpg

प्रेमानंद महाराज जी

प्रेमानंद महराज 3 घंटे से भी कम सोते हैं। प्रेमानंद महाराज ने एक यूट्यूब बताया कि डायलिसिस के कारण शरीर में दम नहीं रह गया। इसी लिए आधी रोटी और थोड़ी सब्जी खाते हैं। डायलिसिस केे बाद भी हम भूखे रहते हैं। उन्हें थकान नहीं होती। उन्होंने बताया कि क्योंकि वो राधा रानी का नाम लेते हैं। रोज सत्संग करते हैं और भोर में ढाई बजे पद यात्रा करते हैं। उन्होंने बताया कि जब समय मिलता है तो थोड़ा अन्य ले लेते हैं।

रात में ज्यादा नींद भी नहीं लेते प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि उन्हें अन्न नहीं मिले तो भी वो उतनी ही एनर्जी से सत्संग करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि वो रात में नींद भी नहीं लेते, जो थोड़ी बहुत आती है वही ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि हम जो चल रहें हैं न हमारी बैटरी राधा रानी हैं।

ढाई बजे वन विहार के लिए निकल जाते हैं प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि शरीर में पीड़ा है रोजाना उल्टी का मन होता है हमें देखिए फिर हम चल रहे हैं। राधा रानी की कृपा से सब ठीक चल रहा है। 3 घंटे लेटते हैं, कभी नींद आती है कभी नहीं आती। फिर भी रात में 1 बजे से दिनचर्या शुरू हो जाती है। ढाई बजे वन विहार के ‌लिए निकलते हैं। इसके बाद 4 बजकर 15 मिनट पर सत्‍संग शुरू कर देते हैं। प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए क्रिकेट विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी आश्रम जा चुके हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए जा चुके हैं।