
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि उपासक को पाप कर्म नहीं करना चाहिए। अगर मनुष्य के अंदर निडर पाप करने की क्षमता प्रबल है, तो यह आपकी बर्बादी का कारण बनेगा।

प्रेमानंद महाराज ने कहा दिनभर बैठे-बैठे गंदी बातों का चिंतन करना और माताओं बहनों को गलत तरीके से देखना आपकी दुर्गति का कारण बन सकती है।