
कल आएँगे प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा, अफसरों में खलबली, पिछली कमियां दुरुस्त करने पर जोर
मथुरा। 15 नवंबर से बिजली का बिल नहीं आएगा। उत्तर प्रदेश में प्रीपेड बिजली कनेक्शन की शुरुआत होने जा रही है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रीपेड बिजली कनेक्शन की शुरुआत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की जाएगी।
सरकारी विभागों पर बड़ा बकाया
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं का निदान करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारा जो लक्ष्य है सभी को सस्ती बिजली देना और पर्याप्त बिजली देना है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जो भी उपभोक्ता जितनी बिजली उपयोग करता है उतना ही वह बिल जमा करें। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में भी बिजली का बिल 13 हजार करोड़ से जायदा का बकाया है। जितने भी अधिकारी हैं जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, उनसे ही प्रीपेड कम स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की जाएगी। 15 नवंबर से प्रीपेड कम स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
75 में से 65 थाने खोलने में सफल हुए
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि गांव की झोपड़ी में जो गरीब रह रहा है उसे 24 घंटे बिजली देना। उसी संकल्प को चरितार्थ करने के लिए यह हमारा अभियान है। बिजली चोरों के खिलाफ भी हमारा तेज गति से अभियान चल रहा है। 75 जिलों में नए थाने खोलने का जो लक्ष्य है, जिसमें से हम 65 थाने खोलने में पूरी तरह सफल हुए हैं। लगातार हमारी सघन चेकिंग भी चल रही है, इसके पीछे हमारा जो उद्देश्य है कि जो हमारा ईमानदार उपभोक्ता है उस पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। उस पर बोझ कम हो और गांव में जो गरीब की झोपड़ी है, उसको 24 घंटे बिजली मिले और सस्ती बिजली मिले उसके लिए हमारा अभियान चल रहा है।
Updated on:
30 Oct 2019 12:42 pm
Published on:
29 Oct 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
