
Mathura Crime News: मथुरा जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। आरोपी फरहान तासीर ने न सिर्फ देश की नामचीन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की, बल्कि दिल्ली की एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर की पोस्ट पर भी कार्यरत था लेकिन कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया।
मथुरा जीआरपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है। उसने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक (मैकेनिकल) किया है, साथ ही पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। कोरोना काल से पहले एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था।
9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट सवार हुआ। उसने टीटी को पैसे देकर टिकट बनवाया और एसी कोच में एंट्री ली और वहीं एक डॉक्टर को अपना शिकार बना लिया। फरहान ने डॉक्टर का पर्स, एप्पल मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया। कार्ड से पासवर्ड निकाल कर उसने 1.26 लाख रुपये भी उड़ा लिए।
फरहान तासीर ने डॉक्टर के विजिटिंग कार्ड पर दर्ज ईमेल के अंतिम चार अंकों को एटीएम में दर्ज किया जिससे अलग-अलग करके पैसे निकाल लिए। फरहान पढ़ालिखा था इसलिए उसने शातिर तरीके से चुराए गए मोबाइल की सिम अपने मोबाइल में डालकर ओटीपी जनरेट किया और ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। जीआरपी पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने एटीएम पिन को कहीं लिखे नहीं।
डॉक्टर की शिकायत पर मथुरा जीआरपी ने केस दर्ज किया और तकनीकी सर्विलांस की मदद से फरहान को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50,000 रुपये कैश बरामद हुए हैं। फरहान तासीर की शैक्षिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है, लेकिन दुर्भाग्यवश उसने गलत रास्ता चुना। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
संबंधित विषय:
Updated on:
11 Apr 2025 04:26 pm
Published on:
11 Apr 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
