17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ते दामों में चाहिए पेट्रोल और डीजल तो पढ़िए ये खबर

पेट्रोल और डीजल के महंगे दामों से राहत दिलाएगी ये स्कीम।

2 min read
Google source verification
petrol

petrol

मथुरा। पेट्रोल व डीजल के महंगे दामों से परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल के मथुरा स्थित जय गुरुदेव धर्म प्रचारक पेट्रोल पंप पर मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm की 5% कैशबैक स्कीम की लॉन्चिंग की गई है।

ऐसे मिलेगा फायदा
Paytm से प्रीमियम पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को लगभग 6.06 रुपए का प्रति लीटर पर लाभ होगा जिसमें paytm द्वारा 5% कैशबैक तथा 0.75% सरकार द्वारा दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि शामिल है। यह स्कीम मथुरा जिले के 50 इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर 1 अक्टूबर 2018 से लागू हो चुकी है। इस मौके पर इंडियन ऑयल के आगरा मंडल के रिटेल सेल्स केसी सेठ ने बताया कि प्रीमियम पेट्रोल खरीदने पर महाबचत का तोहफा है। इसके तहत ग्राहकों को प्रीमियम पेट्रोल लगभग 6.06 रुपए सस्ता मिलेगा जबकि साधारण पेट्रोल 5.89 रुपए सस्ता मिलेगा।

Paytm से डिजिटल भुगतान करने पर डीजल भी करीब 5.31 रुपए सस्ता मिलेगा। इस मौके पर आईओसी के सीनियर मैनेजर रिटेल सेल्स मनमोहन खेड़ा ने बताया कि यह कैशबैक स्कीम पेट्रोल-डीजल के अलावा ल्युब्रिकेंट व सीएनजी पर भी लागू होगी, जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने लोगों को डिजिटल भुगतान करने के फायदे व उसके लाभ उठाने के लिए कहा।

Must Read - छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने छात्रा को दी ऐसी दर्दनाक मौत कि रोंगटे खड़े हो जाएं...

इस बारे में जय गुरुदेव पेट्रोल पम्प के मैनेजर चन्दन सिंह ने बताया कि जब से स्कीम लागू हुई है और ग्राहक अधिक आ रहे हैं। इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं। सभी से ये अपील है कि अधिक से अधिक लोग इस स्कीम का लाभ लें। इस स्कीम को जनपद के तमाम ग्राहकों ने सराहा है।

Read it - सेक्युलर मोर्चे के मंडल प्रभारी बोले, शिवपाल ही हैं महागठबंधन के जनक, उनके बिना महागठबंधन संभव नहीं

Read it - केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा की मौत पर चुप्पी साधे हैं परिवारीजन, कुछ भी बोलनेे से कर रहे इंंकार