
सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए ले जाते लोग - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. नंदगांव बरसाना रोड पर केआरएस ग्रुप के समीप स्कॉर्पियो और मैक्स पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए।
शाम करीब सवा पांच बजे कोसी की ओर से आ रही मैक्स पिकअप और बरसाना की तरफ से आरही स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पिकअप के पीछे चल रही स्पेलेंडर मोटरसाइकिल भी पिकअप से टकरा गई। नंदगांव निवासी रवि कुंतल ने घटना की जानकारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। मौंके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरसाना सीएचसी पर भिजवाया। घटना में 2 लोगों की मौंके पर ही मौत हो गई।
गमी से लौट रहे थे मृतक
नंदगांव। मैक्स पिकअप में दर्जनभर से अधिक लोग सवार थे। ये सभी लोग शेरगढ़ गमी से लौट रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार मैक्स पिकअप तेज गति से चल रही थी और मोड़ पर अनियंत्रित हो गई जिससे स्कॉर्पियो से टकरा गई। मैक्स के पीछे से आ रही बाइक भी जबरदस्त रूप से टकरा गई। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
ये हुए घायल
हादसे में विजेंद्र सिंह, लोकेश सेन व दिनेश कोटा, किल्लू, मूलचंद, किशनप्यारी, श्रीचंद, तारा, छीतरिया, बेनामी, मुंद्रा, सुमन, झांझन, चंद्रवती, शकुंतला व गीता, कन्हैया नीमगांव, भूरी व गुड्डी नगरिया दस विसा, राजपाल लोहागढ़ पलवल घायल हुए हैं।
By - Nirmal Rajpoot
Published on:
25 Jan 2021 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
