6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nikay Chunav: सपा ने नामांकन के 6 दिन बाद बदला अपना मेयर प्रत्याशी, कैन्डिडेट का अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

Nikay Chunav: पार्टी ने अपने प्रत्याशी तुलसी राम शर्मा के नामांकन के 6 दिनों के बाद टिकट काटकर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजकुमार रावत को टिकट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh.jpeg

अखिलेश यादव

प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी उलझनों में दिख रही है। कहीं पर मेयर पालिका अध्यक्षों को टिकट देने के बाद वापस ले ले रही है तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दे रही है। ताजा मामला मथुरा का है, जहां से पार्टी ने अपने प्रत्याशी तुलसी राम शर्मा के नामांकन के 6 दिनों के बाद टिकट काटकर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजकुमार रावत को टिकट दिया है।

अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
समाजवादी पार्टी ने मथुरा के मेयर सीट पर तुलसी राम शर्मा को टिकट दिया था। सपा से टिकट मिलने के दो दिनों बाद ही उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया। इस पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके विरोधी उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन वो डरेंगे नहीं और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन भर दिया था।

पर्चा भरने के 6 दिन बाद पार्टी ने किया किनारा
मथुरा के मेयर सीट पर अपने प्रत्याशी के नामांकन के 6 दिन पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है। पार्टी की तरफ से तो अभी कोई बयान नहीं आया है। लेकिन इसके पीछे उनकी वीडियो वायरल को कारण बताया जा रहा है। इसे लेकर पार्टी सहज महसूस नहीं कर रही थी और पार्टी का एक बड़ा वर्ग उनका विरोध कर रहा था।

निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन
पार्टी प्रत्याशी के पर्चा भरने के 6 दिन बाद पार्टी ने आज टिकट काट दिया। इसके बाद पार्टी ने आज दोपहर में अपने ट्विटर हैंडल से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजकुमार रावत के समर्थन का ऐलान कर दिया। इसके बाद देखना ये है कि पार्टी का फैसला मानकर तुलसी राम शर्मा चुनाव से पीछे हट जाते है या राज कुमार रावत के लिए परेशानी खड़ी करते है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग