31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: राम मंदिर के फैसले से पहले बढ़ाई गई श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा

माना जा रहा है कि 4 नवंबर से 16 नवंबर के बीच राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है।

2 min read
Google source verification
police security

police security

मथुरा। अयोध्या भूमि विवाद पर 4 नवंबर से 16 नवंबर के बीच कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। दरअसल चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में उनके रिटायरमेंट से पहले फैसले आने की संभावना जतायी जा रही है। इसको लेकर मथुरा स्थित श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर हर आने जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: एक ऐसा मंदिर, जिसमें मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा भी है, देखें वीडियो

सघन चेकिंग के बाद ही मंदिर में दिया जा रहा प्रवेश
जन्मभूमि में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस सघन जांच कर कर रही है। इसके बाद ही उन्हें प्रांगण में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा कृष्ण जन्मभूमि के आसपास भी कड़ा सुरक्षा पहरा है। पुलिस लोगों के सामान की जांच कर रही है। लोगों के पहचान पत्र देखकर ही वहां से जाने दिया जा रहा है। यहां तक कि जन्म स्थान के आसपास बनी दुकानों को भी सुरक्षाकर्मी चेक कर रहे हैं। इसके अलावा दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों को भी जांच के बाद ही आगे का रास्ता दिया जा रहा है।

अधिकारी कर रहे सुरक्षा की मॉनिटरिंग
जन्मस्थान सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि को लेकर जो निर्णय आने वाला है उसे ध्यान में रखते हुए मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Utility News: 37 की जगह अब 39 बीमारियों का होगा फ्री इलाज, जानिए कौन-कौन से रोग इस लिस्ट में शामिल

ड्रोन से रखी जाएगी नजर
एसपी सुरक्षा ने बताया कि हमें ड्रोन कैमरा भी प्राप्त हुआ है। उसकी मदद से हम एरियल निगरानी कर सकते है। उसके लिए स्टाफ को ट्रेंड कराने के लिए संबंधित कंपनी से पत्राचार किया जा रहा है। ताकि ड्रोन से निगरानी रखी जा सके।

30 नवंबर तक प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त
एसपी सुरक्षा ने बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में जन्मस्थान के सुरक्षा कर्मियों की भी छुट्टियां निरस्त हो गई हैं।

Story Loader