23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Janmashtami 2018: जन्मभूमि से मिलेगा इस बार कान्हा जी का ये खास संदेश

Sri Krishna Janmashtami 2018 पर इस बार श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से असंख्य भक्तों को एक खास संदेश दिया जायेगा।

2 min read
Google source verification

मथुरा। Sri Krishna Janmashtami 2018 पर इस बार श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से असंख्य भक्तों को एक खास संदेश दिया जायेगा। ये संदेश होगा पर्यावरण को सुरक्षित रखने का। श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास द्वारा जन्माष्टमी पर आने वाले भक्तों कािे वृक्ष लगाये, जीवन बचायें और पर्यावनरण को सुरक्षित बनाये जाने का संदेश दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से जन्माष्टमी 2018 का पूरा कार्यक्रम हुआ जारी, यहां देखें दर्शन का समय और पूजन का शुभ मुहूर्त

ताकि सुरक्षित रहे जीवन
श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव गोपोश्वरदास गोस्वामी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में वन, श्रीयमुना जी, श्री गिरिराज जी, पवित्र ब्ररज के दर्शन बड़े ही सहजता से होते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने पर्यावरण एवं वन की रक्षा के लिए अनेकानेक लीलायें कर, स्पष्ट संदेश दिया कि पर्यावरण सुरक्षित है, तभी तक यह जीवन सुरक्षित है। श्रुतियों, स्मृतियों एवं शास्त्रों में जहां आध्यात्मिक पक्ष का विस्तार से उल्लेख मिला है, वहीं पर्यावरण की रक्षा के लिए भी उतना ही ध्यान दिया गया है, जो धर्म एवं पर्यावरण के लिए हितकर है, उसे दैवीय प्रवृत्ति मानते हैं, जो धर्म एवं पर्यावरण के प्रतिकूल है, उसे आसुरी प्रवृत्तियों की संज्ञा दी है।

ये भी पढ़ें - जन्माष्टमी 2018 मथुरा में कान्हा के जन्म से पूर्व बड़ा परिवर्तन, इस बार मोर्छलासन से आयेंगे बाल गोपाल

पर्यावरण रक्षा के लिए संकल्प
मानव सभ्यता की प्रकृति के उपर अटूट निर्भरता है। पर्यावरण हांनि होगी, तो हमारी सभ्यता खतरे में पड़ेगी। आज संपूर्ण विश्व पर्यावरण के प्रति मानव समाज की लापरवाही से अनेकानेक प्राकृतिक आपदाओं को झेल रहा है, जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि से पर्यावरण की रक्षा के लिए आग्रह, एक संकल्प के रूप में प्रचारित एवं प्रसारित किया जायेगा। पर्यावरण रक्षा के लिए संकल्प दिलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2018: बाल गोपाल भेजेंगे शहीदों के परिवार को खास उपहार, देखें वीडियो