
Krishna Janmashtami, Janmashtami, Krishna Janmashtami 2018, Janmashtami Date, When is Janmashtami, Janmashtami 2018, Sri Krishna Janmashtami 2018, Shri Krishna Janmashtami 2018, Shri Krishna Janmashtami, Krishna Janmashtami 2018 Date, krishna janm bhumi mathura
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जन्मभूमि मथुरा पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके साथ ही जन्मभूमि में प्रवेश करने के दौरान कड़ी चैकिंग के बीच से गुजरना होगा।साफ निर्देश जारी किये गय हैं कि मोबाइल के साथ जन्मभूमि पर आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही कुछ अन्य वस्तुओं को भी प्रतिबंधित किया गया है।
ये सामान भूलकर भी न लायें अपने साथ
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि श्रद्धालु जन्मभूमि के लिए प्रस्थान करते समय मोबाइल फोन, कैमरा, रिमोट की रिंग, थैला, माचिस, बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, चाकू, ब्लेड आदि कोई भी इलैक्ट्रोनिक सामान अपने साथ न लायें। इन सामान को या तो अपने वाहन या ठहरने वाले स्थान पर छोड़ कर आयें। इन सामान के साथ जन्मस्थान में किसी भी सूरत में एंट्री नहीं दी जायेगी।
ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2018: बाल गोपाल भेजेंगे शहीदों के परिवार को खास उपहार, देखें वीडियो
जन्मभूमि में न मिले प्रवेश, तो निराश न हों
गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं, ऐसे में यदि भक्तों को प्रवेश नहीं मिल पाता है, तो निराश न हों। ऐसे भक्तों के लिये सीसी स्क्रीन मंरिद के प्रांगण एवं मंदिर परिसर से बाहर लगायी जायेगी। जन्मभूमि के निकल खुले स्थानों पर तिरपाल आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे दूर से आने वाले श्रृद्धालुजन विश्राम कर सकें। श्रद्धालुओं के सुगम प्रवेश को दृष्टिगत रखते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से निर्देश दिये जायेंगे, साथ ही बैरीकेडिंग इस प्रकार से की जा रही है कि जिससे कि श्रद्धालु कम से कम समय में दर्शन प्राप्त कर सकें। जन्माष्टमी के दिन श्रद्धलुओं का प्रवेश गोविंद नगर द्वार गेट नंबर तीन से होगा एवं निकास मुख्य द्वारा गेट नंबर एक से होगा।
ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2018: जन्मभूमि से मिलेगा इस बार कान्हा जी का ये खास संदेश
Published on:
31 Aug 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
ट्रेंडिंग
