- मथुरा एसएसपी ने किये तबादले - 7 निरीक्षक व एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल - क्राइम कंट्रोल करने के लिए किये गए ट्रांसफर
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। जिले में बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कई निरीक्षण व एक उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है।
क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जिले के कप्तान डॉ गौरव ग्रोवर ने जिले में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए कई तबादले किये है। इन दबादलों में 7 निरीक्षक व एक उप निरीक्षक शामिल है। बता दें कि महावन थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है तो वही बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम थाना कोसीकलां का भार सौंपा गया है। शशि प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना मगोर्रा से प्रभारी निरीक्षक थाना सदर का चार्ज संभालेंगे। अजय कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर के कार्य से संतुष्ट न होने के कारण उन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा भेजा गया है। एमपी चतुर्वेदी थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार से प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद नगर का दायित्व दिया गया है। नरेंद्र सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस से तबादला कर उन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार बनाया है। निरीक्षक अमित कुमार पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम थाना कोतवाली में तैनात किया गया है। वही उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा को थाना हाईवे से थाना अध्यक्ष महावन मनोनीत किया गया है।