3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ ने पुलिस टीम पर किया पथराव सिपाही घायल, चोरी का आरोपी छुड़ाया

चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें सिपाही घायल हो गया। भीड़ आरोपी को छुड़ाकर ले गई।

2 min read
Google source verification
भीड़ ने पुलिस टीम पर किया पथराव सिपाही घायल, चोरी का आरोपी छुड़ाया

मथुरा में पुलिस से आरोपी को छुड़ाती भीड़ और परिजन

जिले में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने जमकर पथराव किया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। पथराव करने वाली भीड़ ने पुलिस से हाथापाई कर आरोपी को छुड़ा लिया।

इस दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। की एक टीम और पहुंच गई। इसके बाद कस्बा में पैदल मार्च निकाला और शांति व्यवस्था बहाल की।


यह भी पढ़ें : Video; संगम किनारे बसी तंबुओं की नगरी में गंगा आरती का देखे मनोरम दृश्य

आरोपी को छुड़ाने की कोशिश
घटना राया थाना क्षेत्र के व्यापारी मोहल्ला की है। जहां बाइक चोरी के आरोप में नामजद युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों और भीड़ ने पथराव कर दिया। आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश की गई। पुलिस व परिजनों में हाथापाई भी हुई। घटना की जानकारी आलाधिकारियों को मिली तो कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने कस्बा में मार्च किया।


यह भी पढ़ें : देश के टॉप-10 सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी के तीन शहर शामिल

बाइक चोरी नामजद मुकदमा
युवक शाकिर की बाइक चोरी हो गई थी। उसने पड़ोसी मुन्ना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस ने मुन्ना को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह चकमा देकर भाग जाता था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुन्ना मोहल्ले में चाय की दुकान पर बैठा है। कस्बा प्रभारी रविंद्र कुमार, कास्टेबल ताहिर एवं महिला पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और मुन्ना को पकड़ लिया।


यह भी पढ़ें : पीलीभीत में बोले प्रवीण तोगड़िया, एकजुटता हिंदुओं में नहीं आई तो ना हिंदू बचेंगे, ना ठाकुर, ना कोई मिश्रा

पुलिस से हाथापाई, पथराव
इसी दौरान मुन्ना की मां, बहन और भाई आ गए उन्होंने मोहल्ले के लोगों को भी बुला लिया। मुन्ना को छुड़ाने के लिए काफी समय तक पुलिस से हाथापाई हुई। पथराव में कांस्टेबल को चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। लेकिन कोई हाथ नहीं लगा है। घटना के संबंध में देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के दौरान परिजनों ने विरोध किया।