
मथुरा में पुलिस से आरोपी को छुड़ाती भीड़ और परिजन
जिले में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने जमकर पथराव किया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। पथराव करने वाली भीड़ ने पुलिस से हाथापाई कर आरोपी को छुड़ा लिया।
इस दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। की एक टीम और पहुंच गई। इसके बाद कस्बा में पैदल मार्च निकाला और शांति व्यवस्था बहाल की।
आरोपी को छुड़ाने की कोशिश
घटना राया थाना क्षेत्र के व्यापारी मोहल्ला की है। जहां बाइक चोरी के आरोप में नामजद युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों और भीड़ ने पथराव कर दिया। आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश की गई। पुलिस व परिजनों में हाथापाई भी हुई। घटना की जानकारी आलाधिकारियों को मिली तो कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने कस्बा में मार्च किया।
बाइक चोरी नामजद मुकदमा
युवक शाकिर की बाइक चोरी हो गई थी। उसने पड़ोसी मुन्ना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस ने मुन्ना को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह चकमा देकर भाग जाता था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुन्ना मोहल्ले में चाय की दुकान पर बैठा है। कस्बा प्रभारी रविंद्र कुमार, कास्टेबल ताहिर एवं महिला पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और मुन्ना को पकड़ लिया।
पुलिस से हाथापाई, पथराव
इसी दौरान मुन्ना की मां, बहन और भाई आ गए उन्होंने मोहल्ले के लोगों को भी बुला लिया। मुन्ना को छुड़ाने के लिए काफी समय तक पुलिस से हाथापाई हुई। पथराव में कांस्टेबल को चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। लेकिन कोई हाथ नहीं लगा है। घटना के संबंध में देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के दौरान परिजनों ने विरोध किया।
Published on:
12 Jan 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
