मथुरा। जिला जेल का औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला जज के साथ-साथ जिलाधिकारी मथुरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी औचक निरीक्षण में मौजूद रहे। हालांकि जेल में कुछ ऐसा आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बता दें कि जिला जज के निर्देशन में जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जिला जज के साथ-साथ जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कारागार में जिला जज के इस औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। जिला जज ने जिला कारागार के निरीक्षण में कैदियों के रहने की व्यवस्था और खाने-पीने की वस्तुओं को परखा। औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया के जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया है। त्रैमासिक यह निरीक्षण था और जेल की व्यवस्थाओं को देखा गया है।