19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : ये तांत्रिक मांगता है कुंवारी लड़कियां

वो कहता है कुंवारी लड़की लाओ, जिन्न खुश होगा, नोटों की बारिश होगी।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jul 06, 2016

tantrik

tantrik

मथुरा।
पाखंड करने वाले एक और तांत्रिक का खुलासा हुआ है। ये तांत्रिक महिलाओं से कुंवारी लड़की की मांग करता है। इस ढोंगी का खुलासा तब हुआ जब एक महिला उसके पास गई और मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। जिसमें वो महिला से तंत्र-मंत्र के लिए कुछ सामान की बात करता दिखाई दे रही है।


जिंद को खुश करने के लिए मांगी लड़की

एक महिला ने बताया कि उसने किसी से उस तांत्रिक के बारे सुना था। जिसके बाद वो भी अपनी समस्या को दूर करने के लिए इस तांत्रिक के पास गई। उसे अपनी समस्या बताई। जिस पर तांत्रिक ने समस्या को दूर करने के लिए उसे जिन्न को खुश करने को कहा। इसके लिए उसने कुछ पैसे, अगरबत्ती और पूजा के सामान के साथ साथ एक कुंवारी लड़की को लाने के लिए बोला। तांत्रिक की मांग सुनकर महिला हैरान हो गई। उसे शक हुआ और बाद में आने की बात बोलकर वहां से चली गई।


पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

उक्त महिला ने यह बात कुछ महिलाओं को बताई। जिसके बाद सबने मिलकर इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे इन महिलाओं ने एक योजना बना कर उस तांत्रिक का पर्दाफाश करने के लिए उसकी झोपड़ी में जाकर मोबाइल से वीडियो बना लिया।


देखें वीडियो-


कई लड़कियां आ चुकी हैं यहां

महिलाओं का आरोप है कि तांत्रिक ने उनसे तमाम तंत्र-मंत्र की झूठी कहानी बताई और जिन्न को खुश करने की बात कही। इस दौरान वो उनसे कुंवारी लड़की की भी डिमांड करता है। महिलाओं के मुताबिक, तांत्रिक ने बताया कि यहां बहुत सी लड़कियां आ चुकी हैं। उनमें एक अलीगढ़ की लड़की शामिल है।


ऐसे तांत्रिकों की बातों न आएं

स्टिंग करने वाली महिलाओं का कहना है कि ऐसे तांत्रिक भोली-भाली महिलाओं को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाते हैं। फिर उनकी अस्मत से खेलते हैं। उन्होंने महिलाओं से ऐसे तांत्रिकों की बात में न आने की अपील की है। साथ ही इस तांत्रिक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।


देखें वीडियो-




ये भी पढ़ें

image