
मथुरा में बोले केन्द्रीय मंत्री
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे। वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित प्रोग्राम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि देश के बिगड़े बजट को सुधारने के लिए तेल की कीमतें बढ़ाई गई हैं।
यह भी पढ़ें—
उन्होंने कहा कि जीएसटी के दायरे में कच्चे तेल को लाया जाए, इस पर भी विचार चल रहा है। पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश कोरोना काल से गुजरा है, जिसके चलते देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। इसे दुरुस्त करने के लिए बजट में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाई गई हैं, ताकि बजट की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल और एलपीजी महंगा हुआ है, जिसके लिए हम भी चिंतित हैं। देश की आम जनता और मध्यमवर्गीय परिवार की भावना को ध्यान में रखकर जल्द ही महंगाई कम करने की दिशा में काम किया जायेगा। हम भी चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी समिति पर निर्भर है, वे इस पर किस तरह से विचार करते हैं।
Report- निर्मल राजपूत
Published on:
25 Feb 2021 06:08 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
