
once upon a time
मथुरा। सैकड़ों सालों से ध्रुव टीले पर रहकर तपस्या करते राजा अमरीश आज भी मधुबन के कृष्ण कुंड में स्नान करने आते हैं। बुजुर्गों का मानना है कि राजा अमरीश काले घोड़े पर सवार होकर कुंड में स्नान करके लौट जाते हैं। पत्रिका के विशेष कार्यक्रम Once Upon A Time में आज हम जानेंगे राजा अमरीश की अनकही कहानी।
ये है मान्यता
राजा अमरीश भगवान विष्णु के अनन्य भक्त माने गए हैं। कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें अमर रहने का वरदान दिया था। बुजुर्गों का कहना है आज भी राजा अमरीश ध्रुप टीले के वन में तपस्या करते हैं और रात करीब 12:00 बजे वे काले घोड़े पर सवार होकर थाना हाईवे क्षेत्र के गांव महोली में बने कृष्ण कुंड में स्नान करने के लिए आते हैं, फिर वापस ध्यान में लीन हो जाते हैं। मथुरा के एक बुजुर्ग साहब सिंह ने बताया कि कई बार लोगों ने राजा अमरीश को देखा है।
Updated on:
16 Jan 2020 03:59 pm
Published on:
16 Jan 2020 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
