
ऊर्जामंत्री का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- 'चौकीदार प्योर है, झूठ का एटीएम चोर है'
मथुरा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मथुरा में तीन तहसील क्षेत्रों में 'कमल संदेश पदयात्रा' के समापन कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। पहला कार्यक्रम भाजपा मथुरा के जुबली पार्क स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इसके बाद उन्होंने महावन में स्थित पुरोहित जी का बाड़ा और गोवर्धन के चंद्रा गार्डन में आयोजित हुए समापन कार्यक्रमों में भाग लिया। गोवर्धन में कमल संदेश पदयात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करने से पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गोवर्धन के मुरारी कुंज से मुख्य बाजार होते हुए बरसाना-गोवर्धन रोड स्थित चंद्रा गार्डन तक पदयात्रा भी की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
जुबली पार्क स्थित पार्टी कार्यालय में 'कमल संदेश यात्रा' के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने 1 से 15 दिसंबर तक पदयात्राओं के माध्यम से जन-जन में नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारों द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का स्मरण कराते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकारों ने देश के हर हिस्से में साबित किया है कि कमल है तो विकास है।
53 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को दिए आवास
उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए हमारी सरकारें काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 15 करोड़ लोगों को स्वरोजगार के लिए करीब 7 लाख करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। साढ़े 33 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले गए हैं। स्वच्छ् भारत मिशन के तहत 9 करोड़ शौचालय बनवाने, 5.36 लाख गांवों व 25 राज्यों को खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य किया है। उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देकर धुएं से मुक्त किया गया है। ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए 31.75 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को आवास देने का काम किया है।
मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता ही है कि उन्होंने 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के रूप में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू कर देश के 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपए के निःशुल्क उपचार की गारंटी प्रदान की है। इसी तरह देश में पहली बार 12 रुपए प्रति वर्ष में दो लाख का दुर्घटना बीमा और 330 रुपए प्रति वर्ष में 2 लाख का जीवन बीमा उपलब्ध हो रहा है।
कांग्रेस पर निशाना
कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रॉफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है कि झूठ की आयु ज्यादा नहीं होती। मगर फिर भी इटली कांग्रेस के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बेतुकी टिप्पणियां कर निचले दर्जे की राजनीति कर रहे हैं। उनके अहंकार और झूठ की राजनीति को जनता करारा जवाब देगी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को झूठ का ATM कहते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अंगुली उठाकर कांग्रेस की अहंकारी व तानाशाही सोच का परिचय दिया है। हारने पर EVM व चुनाव आयोग, प्रतिकूल फैसले पर न्यायपालिका और आलोचना होने पर मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना बेशर्म कांग्रेस की पुरानी फितरत है।
'चौकीदार प्योर है, झूठ का एटीएम चोर है'
ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के बीच 'चौकीदार प्योर है, झूठ का एटीएम चोर है' का नारा बुलंद करते हुए कहा कि 5000 करोड़ के घोटाले में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष रॉफेल पर सुप्रीम कोर्ट से देश के ईमानदार प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद भी आरोप लगा रहे हैं। इस घोटाले में वह अपनी माताजी के साथ 50-50 हजार की जमानत पर हैं, पर कभी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते। उनकी सरकार में हुए 3600 करोड़ के वीवीआईपी चॉपर घोटाले में लिप्त बिचौलिए मिशेल को सात समुंदर पार से पकड़कर हमारी सरकार ने देश की जेल में डाला है। 3500 करोड़ के एयरसेल-मैक्सिस घोटाले में आरोपी उनकी सरकार के वित्त मंत्री जेल जाने की कगार पर हैं और उनका बेटा जेल जा चुका है। राहुल के भगौड़े बेबी विजय माल्या के लंदन से प्रत्यर्पण के आदेश हो चुके हैं और उसका देश की सलाखों के पीछे जाना तय है। चारों तरफ से हो रही अपने भ्रष्ट सहयोगियों की घेराबंदी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बौखलाहट में हैं। जनता उन्हें अच्छे से पहचान चुकी है और जल्द उन्हें करारा सबक सिखाएगी।
Published on:
15 Dec 2018 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
