मथुरा। देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मथुरा पुलिस लाइन में यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने खुली जीप में सवार होकर पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में परेड की सलामी ली। दिल्ली के शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन के दौरान जाने माने पत्रकार पर हमले को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश का लंबा समय ऐसा गुजरा है जिसमें देश के विरोधी लोग सक्रिय रहे। वो अब वही कुछ तत्व देश की उन्नति और चहुमुखी विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। ऐसे तत्वों से निपटने के लिए पीएम मोदी तत्पर हैं और सक्षम भी हैं।