11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चीन की महिला से लूट करने वाला इनामी बदमाश आखिरकार पकड़ा गया

-लूट की घटना को चार युवकों ने दिया था आंजाम-दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार-एक अभियुक्त ने न्यायालय में कर दिया था समर्पण

less than 1 minute read
Google source verification
Mathura police

Mathura police

मथुरा। विदेशी महिला से लूट करने वाले 15 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को वृन्दावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट के 2850 रूपये भी बरामद किये हैं। रविवार को पुलिस ने गुरुकुल के सामने से उसे गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें

सर्राफा व्यापारी से मांग रहे थे रंगदारी, पुलिस ने इस तरह दबोचा, देखें वीडियो

2850 रुपये बरामद
प्रभारी निरीक्षक वृंदावन संजीव कुमार दुबे ने बताया कि अभियुक्त सोहेल उर्फ तारे पुत्र सलीम निवासी गोविन्द कुण्ड टीला वृन्दावन थाना वृन्दावन को गुरुकुल के सामने राजपुर बांगर से गिरफ्तार किया गया है। सोहेल ने अपने साथियों लखन सैनी पुत्र मोहन सैनी निवासी दुशायत मोहल्ला वृन्दावन, गोलू पुत्र किशनलाल उर्फ पप्पू टेलर निवासी भट्टर भवन के पास किशोरपुरा थाना वृन्दावन, मयंक गौतम पुत्र संजीव गौतम निवासी धोबीगली किशोरपुरा थाना वृन्दावन के साथ मिलकर 18 अक्टूबर की रात्रि को करीब साढे नौ बजे विदेशी महिला जो हैनान चाईना की रहने वाली है, से पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था। विदेशी महिला का पासपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक वीजा, मोबाइल वीनो, सौ चाईनीज मुद्रा व बीस हजार भारतीय मुद्रा लूटे गये थे। अभियुक्त के कब्जे से विदेशी महिला से लूटे गये रुपयों में खर्च करने के बाद शेष बचे 2850 रुपये बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें

BIG NEWS: उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा को खनन माफिया ने मारी गोली

तीन अभियुक्त पहले से जेल में

घटना में शामिल अभियुक्त लखन सैनी पुत्र मोहन सैनी उपरोक्त को लूट के दो दिन बाद ही थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त गोलू पुत्र किशनलाल को 25 अक्टूबर को तथा अभियुक्त मयंक गौतम पुत्र संजीव गौतम ने 26 अक्टूबर को पुलिस दबाव के चलते न्यायलय में आत्मसमपर्ण कर दिया था।

यह भी पढ़ें

Chinmayanand Case: भाजपा नेता से हुई पूछताछ, एसआईटी ने जांच के लिए लैपटॉप मंगवाया