28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में वृंदावन का युवक, पुलिस कर रही तलाश, बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने का शक!

Jyoti Malhotra UP Connection : हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ज्योति का एक वृंदावन के युवक से कनेक्शन है।

2 min read
Google source verification

ज्योति मल्होत्रा का वृंदावन के युवक से कनेक्शन।

Jyoti Malhotra UP Connection : हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ज्योति मल्होत्रा लगातार यूपी के वृंदावन के रहने वाले एक युवक के लगातार संपर्क में थी। इस मामले की जानकारी जुटाने के लिए सेना पुलिस वृंदावन पहुंची थी। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस वहां से लौट गई। पुलिस युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के साथ साझा किया संबंधित युवक का नंबर

सेना पुलिस ने थाना पुलिस को ज्योति मल्होत्रा द्वारा वृंदावन के एक युवक से फोन पर लगातार संपर्क में रहने की जानकारी दी। यह भी बताया कि ज्योति की कॉल डिटेल से सेना पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी है। सेना पुलिस के अधिकारियों ने थाना पुलिस के साथ संबंधित युवक का नंबर भी साझा किया। कुछ देर रुकने के बाद ही सेना पुलिस लौट गई लेकिन इसके बाद थाना पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

कहीं बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं युवक 

वृंदावन के युवक से ज्योति मल्होत्रा के संपर्क सामने आने के बाद पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस जल्द से जल्द उस युवक तक पहुंचना चाहती है। सूत्रों के अनुसार युबक तक पहुंचने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि वह भी ज्योति के जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था या फिर अनजाने में वह उससे जुड़ा था। आगामी दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हेलीकाप्टर का शोर से बाधित हो रही साधना, देवता हो रहे नाराज… क्लाइमेट पर भी पड़ रहा बुरा असर’

वृंदावन थाने के अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सेना पुलिस ने इस मामले में जानकारी साझा की है। थाना पुलिस अब अपनी तरफ से जांच कर रही है और उस युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है, जिससे ज्योति संपर्क में थी। पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है।