
Weather forecast भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 2 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहेगा। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 2 जनवरी तक अधिक ठंड होगी।
वहीं, अगर बारिश की बात करें तो आईएमडी ने 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट
आईएमडी ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी की सुबह के दौरान पंजाब के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा 31 दिसंबर- 2 जनवरी के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरा रहेगा। वहीं, 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 की सुबह के दौरान राजस्थान और उत्तराखंड के अलग- अलग हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरा रहेगा।
इसके अलावा 31 दिसंबर-2 जनवरी के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ घंटों के लिए अलग- अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा।
इन जगहों पर होगी बारिश
आईएमडी ने 2-4 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी भारत में हल्की बारिश होने की भी भविष्यवाणी की है। इसके अलावा 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 2 जनवरी को लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
Published on:
01 Jan 2024 09:10 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
