9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों सावन के महीने में खायी जाती है फैनी और घेवर

सावन के महीने में घेवर और फैनी खाने का विशेष महत्व है। जानिए क्या है इसका कारण।

2 min read
Google source verification
ghevar

ghevar

मथुरा। इस बार रक्षाबंधन 26 अगस्त को है। सावन के महीने में पड़ने वाले इस त्योहार के दौरान मिठाइयों में सबसे ज्यादा घेवर और फैनी की मांग होती है। इसके लिए मथुरा शहर में तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। बाजार में नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेताओं ने घेवर व फैनी के स्टॉक करना अभी से शुरू कर दिया है। जानिए क्यों सावन के महीने में खाया जाता है घेवर और फैनी।

इसलिए सावन में बिकता है घेवर और फैनी
एक प्रतिष्ठान मालिक राजकिशोर भारती ने बताया कि रक्षाबंधन हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। ये सावन के महीने में आता है और ब्रज में इसका अलग ही महत्व है। इस मौसम में फैनी और घेवर का विशेष महत्व है। इसकी वजह है कि इस महीने में बारिश के चलते नमी होती है। उन्होंने बताया कि जितनी अच्छी बरसात और नमी होगी, घेवर और फैनी भी उतनी ही अच्छी बनेगी। उन्होंने बताया कि जितनी ज्यादा इसमें नमी आती है, ये दोनों चीजें उतनी ही मुलायम और स्वादिष्ट हो जाती हैं। इसके अलावा जितनी भी मिठाइयां होती हैं, उनमें नमी के चलते चिपचिपापन आ जाता है।

समय के हिसाब से बदल गया घेवर का स्वरूप
राजकिशोर भारती बताते हैं कि समय के साथ घेवर भी कई तरह के बनने लगे हैं। पहले तो घेवर मैदे में पानी डालकर घोल तैयार करके बनाया जाता था। लेकिन अब मैदे के घोल बनाते समय पानी नहीं डाला जाता, उसमें दूध मिलाया जाता है। फिर उसे उसे बनाया जाता है। इसके अलावा केसरिया घेवर देसी घी और चीनी मिलाकर तैयार किया जाता है। केसरिया घेवर कई दिनों तक खराब नहीं होता। इसके अलावा एक मलाई घेवर बनाया जाता है जिसमें खोए का प्रयोग किया जाता है। इन घेवरों में कई तरह के मेवा आदि का प्रयोग भी होता है।

लड़की के ससुराल भेजा जाता है घेवर और फैनी
बता दें कि शादी के बाद पहली बार पड़ने वाले रक्षाबंधन पर लड़की के ससुराल में मायके वाले सरगी लेकर जाते हैं। इस बीच फैनी, घेवर व बूरा आदि भेजा जाता है। इसके लिए रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर घेवर और फैनी खरीदने वालों की कतार लग जाती है। इस दौरान लड़की के ससुराल में गए मेहमानों की खूब आवभगत की जाती है। महिलाएं गीत-मल्हार व झूलों का आनंद उठाती हैं।