
Lalitpur Firing Symbolic Photo
मथुरा। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के फैंचरी गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। परिवार में हत्याकांड के बाद से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।
ये है मामला
क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली वृंदावन के गांव फैंचरी में छोटे भाई जयकरन ने अपने बड़े भाई संजय उर्फ बबलू पुत्र जसवीर को गोली मार दी। जयकरन अपनी पत्नी को पीट रहा था, संजय बचाने गया तो गुस्से में उसने संजय को गोली मार दी। गोली कमर से जांघ में लगी और एक बाएं कंधे में लगी। घटना के बाद संजय को नयति अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। तलाश की जा रही है।
Published on:
05 Nov 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
