मऊ

Mau News: नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी

नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जहाँ बड़रांव निवासी पीसी राय ने घोसी कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आजमगढ़ के पटवध कौतुक निवासी गौरव कुमार राय ने उनकी बहु को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके एवज में दो लाख रुपये ऐंठ लिए।

less than 1 minute read
Apr 29, 2025

नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जहाँ बड़रांव निवासी पीसी राय ने घोसी कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आजमगढ़ के पटवध कौतुक निवासी गौरव कुमार राय ने उनकी बहु को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके एवज में दो लाख रुपये ऐंठ लिए।

पीसी राय का कहना है कि गौरव ने उन्हें विश्वास में लेकर कई दस्तावेज भी लिए और लंबे समय तक टालमटोल करता रहा। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो गौरव ने धमकी देना शुरू कर दिया। आखिरकार पीड़ित ने न्याय की उम्मीद में घोसी कोतवाली का रुख किया।

घोसी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
29 Apr 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर