8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: ईंट पत्थरों से सिपाही की हत्या, नाली साफ करने को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में घायल एक रिटायर्ड सिपाही की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 05, 2024

आजमगढ़ जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में घायल एक रिटायर्ड सिपाही की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि यह मौत पड़ोसी की पिटाई से हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


आपको बता दें कि जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी गांव के लडिया पुरवा निवासी नरसिंह यादव ( 65 वर्ष) सेवानिवृत सिपाही थे। सोमवार को वह अपने मकान के सामने बहने वाली नाली की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान उनकी अपने पड़ोसी बलजीत यादव से कहा सुनी हो गई। मामला बढ़ता हुआ देख कर कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को रफा दफा करवा दिया।


परिजनों का आरोप है कि बलजीत यादव रात के 10 बजे अपने बेटों को लेकर नरसिंह यादव के घर के बरामदे में सो रहे उनके बेटे को बाहर खींच कर मारने लगे। अपने बेटे को बचाने के लिए नरसिंह यादव भी बाहर दौड़े,इस बीच हमलावरों ने ईंट पत्थर ले कर उनपर हमला कर दिया। इस हमले से बाप बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।


परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान नरसिंह यादव ने दम तोड दिया।
सूचना पर जीयनपुर थाने के सीओ पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए,और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे नरसिंह यादव के घर चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।