
Ballia news, pic;- patrika
Ballia Education news बलिया जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े बड़े अधिकारियों पर आपराधिक विश्वासघात का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी), बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
पुलिस के अनुसार, मामला लंगटू बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के एक सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेंद्र कुमार सिंह की मूल सेवा पंजिका (सर्विस बुक) के गायब होने से जुड़ा है। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को रेवती थाना में यह मुकदमा दर्ज किया गया।
रेवती थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त, सिधौली के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव और एक अज्ञात लिपिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 316(4) और 316(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने जानकारी दी कि मुकदमा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 29 मई 2025 को पारित आदेश के अनुपालन में दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के गलियारों में हलचल मच गई है। अधिकारी इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच में सहयोग कर रहे हैं।
Published on:
22 Jun 2025 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
