28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर, जिले लगा रोजगार मेला

एसिन ऑटोमोटिव हरयाणा प्रा०लि०, प्रनव विकास इण्डिया प्रा०लि०, टीमलीज सर्विसेज, डुस्की सलूशन प्रा०लि०, तथा विदेश में हेल्पर, क्लिीनर, सिक्योरिटी गार्ड, ए०सी० टेक्निशियन इलेक्ट्रीशियन, आटोमोटीव आदि पदों पर NSDC नेश्नल स्किल डेवेलपमेन्ट कार्पोरेशन द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 30 दिन की निःशुल्क प्रशिक्षण राजकीय आई०टी०आई० करौंदी वाराणसी में दिया जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 16, 2023

 Jobs 2023

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर, जिले लगा रोजगार मेला

Mau News: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सेवायोजन विभाग मऊ के द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें शिक्षित युवाओं को देश के प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा. जनपद के हरिराम आई०टी०आई० परिसर हलीमाबाद मुहम्मदाबाद गोहना में रोजगार मेले का आयोजन होगा. जिसमें चार बड़ी कंपनियों द्वारा युवाओं को चयन किया जाएगा. मऊ जनपद में लगने वाले रोजगार मेले में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर मिल रहा है जिसको लेकर के जनपद के युवा जहां खास सक्रिय हैं तो वहीं अधिकारियों के द्वारा भी खाका तैयार किया रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं का चयन हो सके.

जिला सेवायोजन अधिकारी एम0आर0 प्रजापति ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से 16 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे रोजगार मेले का आयोजन हरिराम आई०टी०आई० परिसर हलीमाबाद मुहम्मदाबाद गोहना मऊ, के परिसर में किया जा रहा है।

ये बड़ी कम्पनियां होंगी शामिल

एसिन ऑटोमोटिव हरयाणा प्रा०लि०, प्रनव विकास इण्डिया प्रा०लि०, टीमलीज सर्विसेज, डुस्की सलूशन प्रा०लि०, तथा विदेश में हेल्पर, क्लिीनर, सिक्योरिटी गार्ड, ए०सी० टेक्निशियन इलेक्ट्रीशियन, आटोमोटीव आदि पदों पर NSDC नेश्नल स्किल डेवेलपमेन्ट कार्पोरेशन द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 30 दिन की निःशुल्क प्रशिक्षण राजकीय आई०टी०आई० करौंदी वाराणसी में दिया जायेगा।
प्रशिक्षणोपरान्त योग्य अभ्यर्थियों को मुफ्त वीजा एवं मुफ्त एयर टिकट देकर विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त कम्पनियों द्वारा अपनी रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी।