scriptChhath Puja: छठ महापर्व की मची धूम, बाजारों में सज गईं दुकानें, खरीददारों की उमड़ी भीड़ | Chhath Puja: Chhath festival was celebrated with great enthusiasm, shops were decorated in the markets, crowd of buyers gathered | Patrika News
मऊ

Chhath Puja: छठ महापर्व की मची धूम, बाजारों में सज गईं दुकानें, खरीददारों की उमड़ी भीड़

छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली दउरी,सूप फल ,गहनों,और सदियों की जम कर खरीद हो रही है।

मऊNov 05, 2024 / 09:09 am

Abhishek Singh

मऊ शहर में हर तरफ छठ पर्व की धूम मची हुई है। बाजारों में छठ महापर्व से संबंधित दुकानें सज गईं हैं। चारों तरफ जबरदस्त खरीददारी हो रही है।
छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली दउरी,सूप फल ,गहनों,और सदियों की जम कर खरीद हो रही है।

फल ढोने वाली दउरी जहां 150 से लेकर 200 रुपए तक की मिल रही,वहीं अर्ध्य देने वाला बांस का बना हुआ सूप 50 से 100 रुपए में बिक रहा। कुछ लोग पीतल के सूप में भी फल चढ़ाते और अर्घ्य लेते हैं।
वही साड़ियों और आभूषणों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है।

आभूषण की दुकान चलाने वाले बताते हैं कि छठ महापर्व पर हल्के चांदी के गहनों की मांग बढ़ी है। महिलाएं पायल और बिछुआ ज्यादा खरीद रहीं हैं। ये गहने हल्के और सस्ते होने के साथ ही भारतीय परंपरा और संस्कृति के प्रतीक भी हैं।
इसी तरह साड़ियों की भी दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। छठ महापर्व पर्व पर जहां पूजावेदी पर नए वस्त्र चढ़ाए जाते हैं वहीं व्रती महिलाएं भी नए वस्त्र धारण करती हैं। नए वस्त्रों की मांग की वजह से सदियों की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ उमड़ी पड़ी है।
आपको बता दें कि लोक आस्था का महापर्व 7 नवंबर को मनाया जाएगा। 7 नवंबर को जहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा,वहीं 8 नवंबर को उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जायेगा।

Hindi News / Mau / Chhath Puja: छठ महापर्व की मची धूम, बाजारों में सज गईं दुकानें, खरीददारों की उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो