
Mau news: मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण प्रातः 10:22 बजे किया गया। जिसमें डॉक्टर मुस्तफा अंसारी यूनानी, डॉक्टर जी. कुमार होम्योपैथी चिकित्सक, ओपीडी में डॉक्टर मुकुल मौर्य चिकित्साधिकारी, डॉक्टर पी.एन. चतुर्वेदी वरिष्ठ परामर्शदाता हृदय रोग, डॉक्टर मोहम्मद आमिर जनरल फिजिशियन अनुपस्थित पाए गए।
अनुपस्थित डॉक्टरों को मुख्य विकास अधिकारी ने दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। निरीक्षण में आयुष विभाग में दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें चिकित्सक द्वारा बताया गया कि विगत एक वर्ष पूर्व से दवाओं के लिए कोई बजट आवंटन न होने के कारण दवाएं स्टोर में नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि तत्काल बजट आवंटन के लिए शासन स्तर पर पत्राचार कर दवाएं उपलब्ध कराएं।
डॉक्टरों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से लिए जाने की जानकारी सीएमएस से ली गई, जिसकी संपूर्ण जानकारी सीएमएस द्वारा नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर अवकाश पर होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने बायोमेट्रिक से एक माह की उपस्थिति निकालकर प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमएस को दिए।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉक्टरो के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देश दिए की दो दिन के अंदर अनुपस्थित डॉक्टर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय परिसर एवं ओपीडी के सभी विभागों को देखा तथा भर्ती मरीजों से हाल-चाल ली गई। उन्होंने मरीजों के लिए शासन से स्तर से मिलने वाली अनुमन्य सुविधाओं को देने के निर्देश सीएमएस को दिए।
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमएस एवं संबंधित डाक्टरों को निर्देश दिए की स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Updated on:
04 Apr 2025 11:01 pm
Published on:
04 Apr 2025 07:25 pm

बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
