मऊ

बेटी के नवजात शिशु को देखकर वापस लौट रहा स्कूटी सवार दम्पत्ति ट्रक के चपेट में आये, दोनों की दर्दनाक मौत

सिविल लाइन पुलिस चौके के बगल में गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर स्कूटी सवार दम्पत्ति ट्रक के चपेट में आ गए। शकील अहमद और राबिया खातून अपने बेटी की नवजात शिशु को हॉस्पिटल से देखकर देर रात्रि घर लौट रहे थे लेकिन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। शकील अहमद कोपागंज थाना क्षेत्र के जुम्मनपुरा के रहने वाले थे।

less than 1 minute read
May 06, 2025

मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन पुलिस चौके के बगल में गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर स्कूटी सवार दम्पत्ति ट्रक के चपेट में आ गए। शकील अहमद और राबिया खातून अपने बेटी की नवजात शिशु को हॉस्पिटल से देखकर देर रात्रि घर लौट रहे थे लेकिन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। शकील अहमद कोपागंज थाना क्षेत्र के जुम्मनपुरा के रहने वाले थे।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग के डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि शकील अहमद उम्र 55 साल और उनकी पत्नी राबिया खातून को मृत अवस्था में लाया गया है। इन दोनों का शव पोस्टमार्टम हाउस में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दोनों की मौत डीएम आवास के सामने हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर