21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमसा होगी निर्मल, प्रशासन को मिला जनता का साथ

निर्मला तमसा अभियान का हुआ आगाज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jun 14, 2016

tamasa river

tamasa river

मऊ. अपना अस्तित्व खोती जा रही मऊ जिले की ऐतिहासिक तमसा नदी निर्मल होगी ऐसी आस एक बार फिर जगी है। आस इसलिये भी क्योंकि इस बार प्रशासन को आम लोगों का साथ भी मिला है, जो चाहते हैं कि गंदा नाला बन चुकी तमसा अपनी निर्मलता के साथ फिर से स्वच्छन्द बहे। इसके लिये प्रशासन ने निर्मल तमसा अभियान चलाया है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को हुई। खास बात यह कि इस अभियान को शहर के बुद्धिजीवी वर्ग का भी साथ मिला है। अभियान की शुरुआत लोगों ने श्रमदान कर किसर।

गंदे नाले में तब्दील हो गयी हैं, शहर क्षेत्र से लेकर ग्रामिण क्षेत्रों का कूङा कचङा नदी के अस्तित्व को खत्म कर रहा है। तमसा नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए जिलाप्रशासन और जनपद के बुद्धजीवी लोगों ने ध्यान दिया है। इसके तहत निर्मल तमशा अभियान बना कर मंगलवार से इसकी सफाई शुरू की गई। तमसा नदी स्थित हनुमान घाट पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अगुवाई में नदी की साफ सफाई के कार्य का शुभारम्भ हुआ। इसमें जिले के अधिकारीयों सहित पत्रकार, शिक्षक, ठेकेदार, समाज सेवी संस्थाएं और बुद्धजीवी वर्गों के साथ आम लोगों ने पहंुचकर श्रमदान किया। निर्मल तमसा अभियान को पहले दिन ही अपार जन समर्थन देख ऐसा लगा हैं कि अगर यह अभियान लगातार चलता रहा तो जल्द ही नदी के अस्तित्व को बचाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें

image