गंदे नाले में तब्दील हो गयी हैं, शहर क्षेत्र से लेकर ग्रामिण क्षेत्रों का कूङा कचङा नदी के अस्तित्व को खत्म कर रहा है। तमसा नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए जिलाप्रशासन और जनपद के बुद्धजीवी लोगों ने ध्यान दिया है। इसके तहत निर्मल तमशा अभियान बना कर मंगलवार से इसकी सफाई शुरू की गई। तमसा नदी स्थित हनुमान घाट पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अगुवाई में नदी की साफ सफाई के कार्य का शुभारम्भ हुआ। इसमें जिले के अधिकारीयों सहित पत्रकार, शिक्षक, ठेकेदार, समाज सेवी संस्थाएं और बुद्धजीवी वर्गों के साथ आम लोगों ने पहंुचकर श्रमदान किया। निर्मल तमसा अभियान को पहले दिन ही अपार जन समर्थन देख ऐसा लगा हैं कि अगर यह अभियान लगातार चलता रहा तो जल्द ही नदी के अस्तित्व को बचाया जा सकेगा।