
ओमप्रकाश राजभर के पार्टी में शामिल हुई मुख्तार की करीबी अल्का
Mau News: एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) के सहयोगी आरोपी गैंगस्टर डॉ अलका राय ओमप्रकाश राजभर के पार्टी में शामिल हो गई हैं। मऊ जिले के रतनपुरा में आयोजित रैली में ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व भाजपा नेता डॉ अलका राय को अपने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। अलका राय एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी है। जिनके ऊपर गैंगेस्टर के तहत बीते दिनों कार्रवाई की गई थी। जिसमें उनके करोड़ों की संपत्ति को सील किया गया है, साथ ही कई महीने सलाखों के पीछे भी रही अलका राय रह चुकी हैं।
एंबुलेंस मामले में नाम आते बीजेपी ने निष्कासित किया था
डॉ अलका राय मऊ जनपद में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी चेहरा रही हैं। लेकिन एंबुलेंस प्रकरण में नाम सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निष्कासित कर दी गई थी। जिसके बाद अलका राय जेल से बाहर आने के बाद अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही थी. इसी बीच NDA गठबंधन में सहयोगी सुभाषपा के साथ अलका राय सत्ता में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पार्टी ज्वाइन कर लिया है। वही ओमप्रकाश राजभर के पार्टी की बात की जाए तो मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बीते विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी से चुनाव लड़ाया था. जोकि सुभाषपा के विधायक हैं अब्बास अंसारी. वही अलका राय भी ओम प्रकाश के पार्टी में शामिल हो गई है जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
Published on:
02 Mar 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
