Ghosi By-election : उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर सपा से विधायक रहे नेता दारा सिंह चौहान के भाजपा ज्वाइन करने के बाद रिक्त हुई सीट पर 5 सितम्बर को बाई इलेक्शन होंगे। इसके लिए नामांकन का दौर जारी है। ऐसे में बुधवार को मऊ कलेक्ट्रेट में भाजपा के सिम्बल पर दारा सिंह चौहान नामंकन करेंगे। इस दौरान दिग्गजों का जमावड़ा होगा।
Ghosi By-election : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले बाई इलेक्शन को लेकर सियासी माहौल गर्म हैं। इसी बीच सपा से भाजपा में आए दारा सिंह चौहान बुधवार को भाजपा के सिम्बल पर नामांकन करेंगे। नामांकन को देखते हुए मऊ कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गयी है। दारा सिंह चौहान के नामांकन में भाजपा अपना दम दिखाएगी। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद के मौजूद रहने की बात सामने आ रही है। वहीं सपा ने अपना पूर्व निर्धारित नामांकन करने का कार्यक्रम आज रद्द कर दिया है।
दिग्गजों के जमावड़े में होगा नामांकन
घोसी बाई इलेक्शन को जीतने के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। ऐसे में सपा की सदस्य्ता छोड़ भाजपा में शामिल हुए घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान भाजपा का चेहरा बन चुनाव मैदान में हैं। आज उनका नामांकन प्रस्तावित है जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राजभर वोटों पर अपनी पकड़ रखने वाले जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर और मंत्री संजय निषाद मौजूद रहेंगे। भाजपा घोसी विधानसभा सीट पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाह रही क्योंकि यह उपचुनाव लोकसभा चुनाव की कई सीटों पर अपना असर डालेगा।
कहीं फिर न मिले 'ताला-चाभी'
सपा की सदस्य्ता छोड़ भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान इस बार नामांकन में काफी सतर्कता बरत रहे हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे दारा सिंह चौहान का नामांकन के दौरान सिम्बल कैंसिल हो गया था। ऐसे में सपा के अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद उन्हें निर्दलों की तरह चुनाव लड़ना पड़ा था और उन्हें चुनाव चिह्न साइकिल की जगह 'ताला-चाभी' मिला था जिसे लेकर उन्हें चुनाव में वोटरों के बीच काफी जद्दोहजहद करनी पड़ी थी। ऐसे में इस बार बहुत ही सतर्कता के साथ नामांकन भरने की कवायद जारी है।
कोपागंज में होगी रैली
नामांकन के बाद घोसी विधानसभा के कोपागंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दारा सिंह चौहान के पक्ष में एक रैली भी करेंगे। इसमें भी ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद के रहने की उम्मीद है। दारा सिंह चौहान भाजपा, सपा और अब फिर भाजपा में हैं। हाल ही में एक जगह मीडिया के सवालों पर वो भड़क चुके हैं कि क्या दारा सिंह चौहान अब यहीं रहेंगे या आगे भी कहीं जाने का इरादा है।